नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Rajyasabha Election… राज्यसभा की 15 सीटों पर आज सुबह वोटिंग शुरू हो गई है। 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मतदान हो रहा है। शाम 5 बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। रात तक नतीजे आने की उम्मीद है।
Rajyasabha Election…उधर, वोटिंग के दौरान यूपी में सपा के चीफ व्हिप और विधायक मनोज कुमार पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। नामांकन के आखिरी दिन (21 फरवरी) भाजपा ने उत्तर प्रदेश से 8वां प्रत्याशी संजय सेठ को उतार दिया था। इससे सपा का गणित बिगड़ सकता है। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी को झटके लगना जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब सपा के प्रयागराज से एक और विधायक हाकिम चंद बिंद ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है। दरअसल, यूपी की 10 सीटों पर भाजपा के लिए 7 उम्मीदवारों का जीतना आसान माना जा रहा था, लेकिन 8वें उम्मीदवार का ऐलान कर पार्टी ने मुकाबला दिलचस्प बना दिया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------