
शिलांग (वीकैंड रिपोर्ट) – Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस ने शिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार को भी हिरासत में लिया है, जहां सोनम रघुवंशी रुकी थी। इस केस में सोनम का लैपटॉप भी एक अहम सबूत माना जा रहा है कि जिसकी तलाश की जा रही है। इस पूरे मामले में आठवें किरदार की भी एंट्री हो गई है।
ग्वालियर के लोकेंद्र तोमर ने राज और सोनम के लिए फ्लैट का इंतजाम किया था। माना जा रहा है कि इसने सोनम का बैग गायब कर दिया है। अब शिलांग पुलिस की एसआईटी की टीम सोनम के लैपटॉप की तलाश कर रही है. माना जा रहा है कि गायब हुए सोनम के काले बैग में लैपटॉप हो सकता है।
बताया जा रहा है कि बैग को आरोपी शिलोम, लोकेंद्र और चौकीदार बल्लू ने गायब किया था। पुलिस का मानना है कि सोनम के लैपटॉप से राजा रघुवंशी की हत्या की प्लानिंग और हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग मिल सकते है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











