
जयपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- Rain in North India : राजस्थान में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। शुक्रवार को 4 जिलों (उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़) में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात हैं। पल्ली पार इलाके में करीब 250 घर पानी में डूब गए।
गुजरात के पोरबंदर जिले में बारिश के बाद माधवपुर घेड इलाके में जलभराव हो गया। दूध का टैंकर बह गया। उसमें फंसे 13 लोगों को NDRF की टीम ने बचाया। वहीं जम्मू-कश्मीर में पुंछ के मंडी सेक्टर में लैंडस्लाइड के चलते एक स्कूल का हिस्सा टूट गया।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कुल 26 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में मानसून का असर देखने को मिलेगा। कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश (Extremely Heavy Rainfall) की संभावना जताई गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











