नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Press Sticker On Vehicle : अगर आप भी अपने वाहन पर प्रैस, पुलिस, सेना या ऐसे ही कुछ शब्द लिखते हैं तो आप सावधान हो जाइए। इस प्रकार के शब्द बिना वैध तरीके से लिखने वालों की अब खैर नहीं। यहां बात हो रही है बिहार के डीजीपी द्वारा जारी आदेशों की। डीजीपी विनय कुमार ने प्रेस, पुलिस, आर्मी या ऐसे ही दूसरे शब्द लिखी गाड़ियों की जांच का आदेश दिया है। यह आदेश 28 जनवरी को जारी कर दिया गया है।
DGP की तरफ से जारी आदेश के अनुसार ऐसा देखा गया है कि अपराधी और असामाजिक तत्व इन शब्दों का गलत इस्तेमाल कर अपराध करते हैं। इसलिए डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को ऐसी गाड़ियों की सख्ती से जांच करने को कहा है। डीजीपी ने अपने आदेश पत्र में कहा है, कि ऐसा पाया जा रहा है, कि कई वाहनों पर प्रेस, पुलिस, आर्मी या बाकी शब्द, रजिस्ट्रेशन पट्टी पर लिखे रहते हैं, लेकिन ऐसे कई वाहनों में अक्सर पुलिसकर्मी या प्रेसकर्मी सवार नहीं होते हैं।
वहीं, प्रेस या पुलिस लिखकर आपराधिक व असामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के द्वारा अपराध या असामाजिक कार्य किए जाने की संभावना बनी रहती है। आदेश पत्र में डीजीपी ने कहा कि ऐसे तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश एवं अपराध पर रोक लगाने के लिए ऐसे वाहनों की जांच जरूरी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------