नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – President speech budget session : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ में ऐतिहासिक पर्व चल रहा है। उन्होंने कहा मौनी अमावस्या पर हुए हादसे पर दुख प्रकट करती हूं, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देती हूं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि देश तेज गति से निर्णय ले रहा है। तीसरे कार्यकाल में देश में 3 गुना तेजी से काम हो रहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि ‘देश की 10 करोड़ से भी ज्यादा महिलाओं को स्वयसेवी संगठनों से जोड़ा गया है और लखपति दीदियों की संख्या को भी लगातार बढ़ाया जा रहा है। कुछ महीने पूर्व ही बीमा सखी अभियान भी शुरू किया गया है। हमारे बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट सखियां दूर-दराज के इलाकों में डिजिटल योजनाओं को फायदा पहुंचा रही हैं।
ड्रोन दीदी योजना महिलाओँ के आर्थिक और तकनीकी सशक्तिकरण का माध्यम बनी है। आज महिलाएं लड़ाकू विमान भी उड़ा रही हैं और कॉरपोरेट सेक्टर में भी नेतृत्व कर रही हैं। हमारी बेटियां ओलंपिका में भी मेडल लाकर देश को गौरवान्वित कर रही हैं।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------