प्रयागराज (वीकैंड रिपोर्ट)– Prayagraj MahaKumbh प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में आज धर्म संसद का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है। इस सत्र में सनातन धर्म और संस्कृति के संरक्षण के लिए सनातन बोर्ड के गठन पर औपचारिक रूप से मुहर लगाई जाएगी। यह ऐतिहासिक निर्णय सनातन धर्म को एक संगठित और संरक्षित स्वरूप प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने आज धर्म संसद बुलाई है। जो कुछ देर में शुरू होने वाली है।
ये धर्म संसद सेक्टर 17 में कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर के पंडाल में हो रही है। इस धर्म संसद में चारों पीठ के शंकराचार्य भी शामिल होंगे। साथ ही 13 अखाड़ों के पीठाधीश्वर और महामंडलेश्वर भी पहुंच रहे हैं। इसके अलावा, देशभर के 200 प्रमुख मंदिर भी शामिल हो रहे हैं। रविवार को 1.74 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
अब तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। मेला क्षेत्र में गाड़ियों की एंट्री रोक दी गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------