
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Prayagraj Magh Mela Fire : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में एक बार फिर आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। पुरानी रेलवे लाइन के पास स्थित एक कैंप में 48 घंटे के भीतर तीसरी बार आग भड़क उठी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही टेंट पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
माघ मेला के प्रमुख फायर ऑफिसर अनिमेष मिश्रा ने बताया कि रात 11:08 बजे सूचना मिली कि गणपति और अन्नपूर्णा मार्ग के चौराहे के पास, पुराने रेलवे पुल के नजदीक एक कैंप में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दो मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गईं और कुल आठ फायर टेंडरों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
Prayagraj Magh Mela Fire : उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कैंप में जल रही अखंड ज्योति के कारण आग लगने की आशंका है। हालांकि, आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे तुरंत अस्पताल भेजा गया।
कैंप इंचार्ज योगेश मिश्रा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि उनके कैंप में अखंड ज्योति जल रही थी और संभवतः उसी से आग लगी। उन्होंने बताया कि उस समय उनका भतीजा टेंट में सो रहा था। आसपास के लोगों ने आग लगते देख उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
वहीं, कल्पवासी शिव देवी मिश्रा ने बताया कि आग लगने के समय सभी लोग सो रहे थे। अचानक बाहर तेज रोशनी और अफरा-तफरी देखकर सभी की नींद खुली। समय रहते वे लोग बाहर निकल आए, लेकिन जब लौटकर देखा तो पूरा कैंप जल चुका था।
लगातार हो रही आग की घटनाओं से माघ मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासन अब आग लगने के कारणों की गहन जांच कर रहा है और श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





