अहमदाबाद (वीकै़ड रिपोर्ट) PM modi’s Mother death : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी हीराबेन मोदी का निधन हो गया है।वह 100 साल की थी। इस बारे में जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि के रूप में दी। हीराबेन मोदी को बुधवार को खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल ने गुरुवार को उनके स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी दी थी पर शुक्रवार को उनका निधन हो गया।
उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां से मिलने अस्पताल पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती थी। अपने गुजरात दोरों के दौरान पीएम मोदी अक्सर रायसन गांव जाया करते थे और काफी समय अपनी मां के साथ बिताया करते थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------