
टोक्यो (वीकैंड रिपोर्ट) – PM Modi reached Japan : दो दिवसीय दाैरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंचे हैं। भारतीय समय के अनुसार, सुबह 5:40 बजे पीएम मोदी हानेडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। यहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-जापान आर्थिक फोरम में कहा कि भारत और जापान की दोस्ती में दोनों देशों के व्यापारिक संबंध बेहद अहम तत्व हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से विकास कर रही है और भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। पिछले 11 वर्षों में हमारी नीतियों में बड़े बदलाव आए हैं। हमारी नीतियों में पारदर्शिता आई है। इससे पहले विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी जापान के टोक्यो पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री भारत-जापान साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ शाम को व्यापक चर्चा करेंगे।’’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











