
अहमदाबाद (वीकैंड रिपोर्ट)- PM Modi reached Ahmedabad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने मेघाणीनगर में क्रैश हुई एअर इंडिया फ्लाइट हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराए गए एकमात्र जीवित यात्री से भी मुलाकात की। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने हादसे के बारे में सूचना दी। विमान दुर्घटना के बाद विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। ब्लैक बॉक्स दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में मदद करता है।
ब्लैक बॉक्स दुर्घटना से पहले कॉकपिट के अंदर और विमान प्रणाली में क्या हुआ, इसका सेकंड-दर-सेकंड जानकारी मुहैया कराता है। अस्पताल में दौरे के बाद पीएम मोदी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ राहत और बचाव कार्य को लेकर अहम बैठक की। पीएम ने एयरपोर्ट ही ये अहम बैठक की। इससे पहले उन्होंने अस्पतालों का दौरा किया जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











