
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Parliament security breached again : संसद की सुरक्षा में एक बार फिर चूक हुई है। एक शख्स पेड़ के सहारे संसद की दीवार फांदकर अंदर घुस गया। वह गुरुड़ द्वार तक पहुंच गया था तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। गौरतलब है कि कुछ समय पहले की संसद भवन की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले की गई है।
अति महत्वपूर्ण इमारत होने के कारण इसके चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की पैनी नजर रहती है। लेकिन एक बार फिर इसकी सुरक्षा में सेंध लगी है। अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। आरोपी संसद भवन में कैसे घुसा इसकी भी जांच हो रही है। सूत्र बता रहे हैं कि आरोपी संसद भवन परिसर से लगे एक पेड़ पर चढ़कर संसद भवन की दीवार पर पहुंचा था। इसके बाद वह परिसर में कूदा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











