नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Parliament Monsoon Session : संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो सकता है। इस सत्र के 9 अगस्त तक चलने की संभावना है। अभी सरकार की तरफ से बजट की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 जून को लगातार तीसरी बार कार्यभार संभाला है। आने वाले समय में निर्मला सीतारमण एक नया रिकॉर्ड भी बनाने जा रही हैं। वे देश की पहली ऐसी वित्त मंत्री बन जाएंगी, जो लगातार सातवां बजट और लगातार छठा पूर्ण बजट पेश करेंगी। अभी तक उन्होंने 5 पूर्ण बजट और 1 अंतरिम बजट पेश किया है।
यह भी पढ़ें : Assembly by-election Announced: पंजाब में उप चुनाव की घोषणा, जुलाई में होंगे मतदान, आचार संहिता आज से हुई लागू
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजुजू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा। इस सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। लोकसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ इस सत्र की शुरुआत होगी। इसके बाद 22 जुलाई से मॉनसून सत्र आरंभ होगा।
यह भी पढ़ें : Modi’s first decision after becoming PM: PM नरेंद्र मोदी ने किसानों को लेकर किया अहम फैंसला, 20 करोड़ की राशि हुई जारी
Parliament Monsoon Session :
27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। वे अगले पांच साल के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में अपने मंत्रिपरिषद का परिचय देंगे। सत्र के पहले तीन दिनों के दौरान नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे और लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। उसके बाद मानसूत्र सत्र आएगा और इसमें पूर्ण बजट पेश किए जाने की तैयारी चल रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------