लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट)- Parking Fee… उत्तर प्रदेश से जुड़े लोगों के लिए बेहद अहम खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि शहरों में रात में सड़कों पर गाड़ी पार्क करने वाले के खिलाफ सरकार नया नियम लागू करने जा रही है। नगर निगमों में रात में गाड़ी पार्क करने वाले से सरकार अपना पार्किंग शुल्क वसूलेगी। सरकार की तरफ से जल्द ही इसके लिए आदेश जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि सरकार एक रात के 100 रुपए, एक सप्ताह के 300 और महीने का एक हजार रुपए शुल्क होगा।
Parking Fee… प्रदेश के कई शहरों में लोग रात के समय सड़क पर गाड़ी पार्क करते हैं। ये पार्किंग नि:शुल्क होती है। इतना ही नहीं यदि कोई बिना परमिट के गाड़ी खड़ी करता है तो उससे तीन गुना शुल्क वसूल किया जाएगा। फिलहाल, इस प्रस्ताव को लेकर संबंधित विभाग से सुझाव, आपत्ति और निस्तारण के बारे में पूरी डिटेल मांगी गई है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद नगर निगम में पार्किंग की नई नीति लागू होगी।
Parking Fee… बताया जा रहा है कि प्रदेश में स्पष्ट नीति ना होने की वजह से मनमाने तरीके से पार्किंग टेंडर उठते रहते हैं, जिसकी जलते शहरों में अवैध पार्किंग की बाढ़ आ गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों सुनियोजित पार्किंग के लिए नगर विकास विभाग को नीति लाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद अब नगर विकास नई पार्किंग नीति लेकर आ रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------