
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Pariksha Pe Charcha : परीक्षा पे चर्चा 2025 का दूसरा एपिसोड शुरू हो चुका है, जिसमें दीपिका पादुकोण स्टूडेंट्स से बातचीत कर रही हैं। दीपिका ने साझा किया कि उन्हें एक्सट्रा क्यूरिकलर एक्टिविटीज में अधिक रुचि थी। उन्होंने आगे बताया कि मैं मैथ्स में वीक थी और आज भी हूं। दीपिका ने बच्चों को एक एक्टिविटी में भी शामिल किया।
उन्होंने बच्चों को एक कागज पर अपनी स्ट्रेंथ लिखने को कहा। उन्होंने कहा कि इससे आपको क्लैरिटी मिलती है कि हमारी ताकत क्या हैं और हमें किन चीजों पर मेहनत करने की जरूरत है।
दीपिका पादुकोण ने शानदार एंट्री की और मुस्कुराते हुए स्टूडेंट्स का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कहा, “मैं बहुत शरारती बच्ची थी। मैं हमेशा टेबल, कुर्सी और सोफे पर चढ़ जाती थी और उनसे कूद जाती थी.” फिर उन्होंने परीक्षा की तैयारी के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया, “मैं एग्जाम के दौरान बहुत तनाव में रहती थी, खासकर इसलिए क्योंकि मैं मैथ्स में कमजोर थी – एक ऐसा सब्जेक्ट जिससे मैं अभी भी स्ट्रगल करती हूं।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











