करनाल (वीकैंड रिपोर्ट)- Pahalgam terror attack : पहलगाम आतंकी हमले में हरियाणा के करनाल जिले के निवासी विनय नरवाल की भी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। विनय नरवाल इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे। वह हरियाणा के करनाल जिले के भुसली गांव के रहने वाले हैं। विनय नरवाल के गांव भुसली में भी मातम का माहौल है। इंडियन नेवी में विनय नरवाल लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे। कुछ दिन पहले उनकी शादी हुई थी। विनय अपनी पत्नी के साथ जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए थे। विनय के गांव के लोगों ने कहा आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही होनी चाहिए, अगर आतंकियों को छोड़ेंगे तो इस तरह के हमले फिर दोबारा होते रहेंगे। ऐसे आतंकियों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाए।
Pahalgam terror attack : इसके अलावा देशभर में भी आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग जोर शोर से उठ रही है। इधर, आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के एक व्यवसायी की भी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि व्यापारी की पहचान दिनेश मिरानिया के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------