प्रयागराज (वीकैंड रिपोर्ट)- One shift One exam… यहां छात्रों का जोरदार प्रदर्शन चौथे दिन भी लगातार जारी है। सुबह से ही पुलिस और छात्रों के बीच माहौल गरमाया है। अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के बाद भड़के छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आयोग के दफ्तर के बाहर पहुंच गए। इस वजह से मौके पर अफरा-तफरी मची। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। प्रयागराज के डीसीपी अभिषेक भारती का कहना है कि छात्र राज्य पीएससी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
One shift One exam : छात्रों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे संवैधानिक तरीके से अपना विरोध जारी रखें और उनकी मांगों को अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. धरना स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग और ज्यादा कर दी गई है, लेकिन छात्रों पुलिस की बैरिकेड भी तोड़ दी हैं। इसके अलावा पुलिस ने प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर धरना स्थल को तीनों तरफ से सील कर दिया गया है ताकि कोई अंदर जाने ना पाए।
यह भी पढ़ें : इंटरनेट यूजर्स ध्यान दें… स्टारलिंक की हो सकती है भारत में एंट्री
One shift One exam पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रों के आंदोलन के बीच में कुछ बाहरी तत्व घुस आए हैं। ऐसे में पुलिस ने इन्हीं बाहरी तत्वों में से तीन चार लोगों को हिरासत में लिया है। छात्र one shift one exam को लेकर आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------