नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Nidhi Tiwari became PM Modi personal secretary: IFS की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव यानी प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। निधि इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं। उनकी बेहतरीन कार्य क्षमता को देखते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। वाराणसी के मेहमूरगंज की रहने वाली निधि तिवारी2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी हैं। साल 2013 में उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम में 96वीं रैंक हासिल की थी। अपनी तैयारी के दौरान, वह वाराणसी में ही असिस्टेंट कमिश्नरके पद पर कार्यरत थीं। नवंबर 2022 में उन्हें पीएमओ में उप सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था।
Nidhi Tiwari became PM Modi personal secretary: काम के दौरान ही उन्होंने पढ़ाई की और अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की, फिर साल 2014 में विदेश मंत्रालय के बेस्ट ऑफिसर ट्रेनी अवार्ड भी जीता। PMO में डिप्टी सेक्रेटरी के रहते हुए निधि तिवारी ने विदेश और सुरक्षा वर्टिकल में काम किया, जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करता है। फिलहाल निधि का पूरा परिवार दिल्ली में ही रह रहा है, लेकिन वो मूलतः वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार,प्रधानमंत्री ऑफिस में निजी सचिव के पद पर नियुक्त अफसरों का वेतनमान पे मैट्रिक्स 14 के अनुसार तय होता है। इस लेबल पर मासिक सैलरी 144200 रुपये होती है। इसके साथ उन्हें आवास भत्ता, महंगाई भत्ता,यात्रा भत्ता और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------