
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) आतंकी साजिश मामले में पाँच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 20 जगहों पर छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी आतंकी फंडिंग मामले की चल रही जाँच का हिस्सा है। एनआईए ने बताया कि RC-1/2025/NIA/CHE नाम से दर्ज एक मामले में पाँच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 22 जगहों पर छापेमारी चल रही है।
एजेंसी ने बताया कि बिहार में आठ, जम्मू-कश्मीर में नौ, उत्तर प्रदेश में दो और कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में एक-एक जगह पर छापेमारी की जा रही है।
कश्मीर में, अधिकारियों ने बताया कि बारामूला, कुलगाम और पुलवामा ज़िलों में छापेमारी की जा रही है। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की टीमों की सहायता से, मामले की चल रही जाँच के तहत आज सुबह कश्मीर में संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। छापों में अभी तक किसी की हिरासत या गिरफ्तारी की तत्काल कोई सूचना नहीं है। देशभर में चल रही एनआईए की बड़ी कार्रवाई का असर अब बिहार के कटिहार जिले के सुखासन गांव तक पहुंच गया है। एनआईए की टीम ने सेमापुर थाना क्षेत्र में स्थित गांव में अचानक छापेमारी की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











