पटना (वीकैंड रिपोर्ट) – NEET paper leak case: NEET पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया उर्फ लूटन को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है। संजीव के सिर पर 3 लाख रुपए का इनाम घोषित था। NEET पेपर लीक मामले में पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस इसके मास्टरमाइंड को लंबे समय से ढूंढ रही थी। संजीव मुखिया को STF ने पटना से गुरुवार रात गिरफ्तार किया।
NEET paper leak case: हाल ही में पुलिस मुख्यालय ने उस पर तीन लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया था। संजीव मुखिया पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने शिकंजा कसते हुए हाल ही में मुखिया के नगरनौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर बलबा गांव स्थित घर पर दबिश दी थी। इसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस की मदद से संजीव मुखिया के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------