
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – National News : संसद से चुनाव आयोग तक ‘भारत’ के मार्च पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि अभी तक मार्च के लिए अनुमति नहीं ली गई है। दरअसल, विपक्षी दलों का भारत गठबंधन आज मतदान में धांधली के आरोपों को लेकर मार्च निकालने जा रहा है। इस बीच, लोकसभा और राज्यसभा के लगभग 300 विपक्षी सांसद संसद भवन से चुनाव सदन तक मार्च करेंगे। विपक्षी सांसद सुबह संसद भवन के मकर द्वार से परिवहन भवन होते हुए चुनाव सदन (चुनाव आयोग) तक मार्च करेंगे। विपक्ष का कहना है कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलीभगत करके वोटों की चोरी कर रहा है। उनका यह भी कहना है कि बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण से मतदाताओं को लाभ होने के बजाय नुकसान हो रहा है।
SIR के कारण राज्य के लाखों मतदाता अपने मताधिकार से वंचित हो गए हैं। विपक्ष इस मामले पर सदन में लगातार चर्चा के साथ-साथ इसे वापस लेने की मांग कर रहा है। कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कर्नाटक में एक लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट के बारे में तथ्यों के माध्यम से कई दावे किए थे और भाजपा-चुनाव आयोग की मिलीभगत का आरोप लगाया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











