
कोल्हापुर (वीकैंड रिपोर्ट)- National News : कस्बा बावड़ा इलाके में एक चमत्कारी घटना घटी है। यहां एक बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ने मृत घोषित कर दिया। रास्ते में जब एंबुलेंस में शव को ले जाया जा रहा था तो एंबुलेंस स्पीड ब्रेकर से टकराने के बाद उछली और मृत पांडुरंग उल्पे की सांसें चलने लगीं। 15 दिनों तक अस्पताल में इलाज कराने के बाद पांडुरंग उल्पे आज घर लौट आए। कोल्हापुर में चर्चा चल रही है। पूरे परिवार में खुशी की लहर है। गांव में ऐसी कोई भी घटना घटती है तो लोग भगवान विट्ठल का शुक्रिया अदा करते हैं। पांडुरंग राम उल्पे, जिन्हें पांडु तात्या के नाम से भी जाना जाता है. वे वारकरी संप्रदाय से हैं।
पांडुरंग के रिश्तेदार ने बताया- हम लोगों ने अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर ली थी। जब डॉक्टरों ने पांडुरंग को मृत घोषित किया, उसके 3 घंटे तक हमने अस्पताल की सारी फॉर्मेलिटी पूरी की. फिर एक एंबुलेंस बुक की. उसमें शव को डाला और घर ले जाने लगे। एंबुलेंस में पोता रोहित और अन्य रिश्तेदार भी थे. तभी रास्ते में एंबुलेंस एक गड्ढे से गुजरी, जिस कारण सभी को जोरदार झटका लगा. हमने देखा कि पांडुरंग की उंगलियां और शरीर में हलचल हो रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




