
किंगदाओ (वीकैंड रिपोर्ट)- National News : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पाक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के अपराधियों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया ही होगा और इससे निपटने में “दोहरे” मापदंड नहीं होने चाहिए। चीन की धरती पर आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में शामिल हुए राजनाथ सिंह ने पाक और चीन दोनों को कूटनीतिक चोट भी दी। पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को खूब सुनाया। चीन को भी पाक प्रेम पर इशारों-इशारों में फटकारा। इस बीच किंगदाओ में आयोजित एससीओ समिट में आतंकवाद पर चीन और पाकिस्तान कन्नी काट रहे थे, मगर राजनाथ सिंह से वे बच नहीं पाए।
राजनाथ सिंह ने उस दस्तावेज पर सिग्नेचर करने से इनकार कर दिया, जो आतंकवाद पर भारत के रुख को कमजोर करता है। राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को नीतिगत औजार के रूप में इस्तेमाल करते हैं और आतंकवादियों को पनाह देते हैं। ऐसे दोहरे मानदंडों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। एससीओ को ऐसे देशों की आलोचना करने में संकोच नहीं करना चाहिए। ’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











