कानपुर (वीकैंड रिपोर्ट) – National News : पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी के घर जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे, तो वहां का माहौल बेहद भावुक हो गया। शुभम के घर गुरुवार को जब सीएम योगी परिजनों से मिले, तो हर आंख नम थी। मुख्यमंत्री अपने तय समय 9:40 से 7 मिनट लेट शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे। पहले उन्होंने परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री परिवार के साथ करीब 10 मिनट रहे। इस दौरान मंत्री राकेश सचान, सांसद रमेश अवस्थीबा देवेंद्र सिंह भोले के अलावा जनपद के कई जनप्रतिनिधि और शुभम द्विवेदी के सजन घर के अंदर मौजूद थे।
National News : शुभम के पिता ने जब अपने बेटे की कहानी सुनाई, तो मुख्यमंत्री ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें ढांढस बंधाया। परिवार के दुख को देखकर वहां मौजूद हर शख्स भावुक हो गया। शुभम के घर से निकलते वक्त का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम योगी भी भावुक होते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी आंखों में भी आंसू आ गए। वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री योगी अपने आंसू पोंछते नजर आ रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------