नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- National News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस को पत्र लिखकर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं, साथ ही दोनों देशों के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रधानमंत्री ने लिखा, “महामहिम, मैं बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आपको और बांग्लादेश के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं.” पीएम ने लिखा, “यह दिन हमारे साझा इतिहास और बलिदानों के प्रमाण के रूप में खड़ा है, जिसने हमारी द्विपक्षीय साझेदारी की नींव रखी है। बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम की भावना हमारे संबंधों के लिए मार्गदर्शक बनी हुई है, जो कई क्षेत्रों में फली-फूली है, जिससे हमारे लोगों को ठोस लाभ मिला है।”
पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने 1971 के मुक्ति संग्राम की अटूट भावना और भारत-बांग्लादेश के गहरे संबंधों का जिक्र किया। उन्होंने बांग्लादेश को उसकी स्थापना में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाते हुए कहा कि यह दिन हमारे साझा इतिहास और बलिदान का प्रमाण है, जिसने द्विपक्षीय साझेदारी की नींव रखी है। मोदी जी ने आगे बताया कि बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की भावना आज भी दोनों देशों के सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में मार्गदर्शक बनी हुई है, जिससे आम जनता को ठोस लाभ मिल रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------