मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- National News : कुणाल कामरा की कॉमेडी से पैदा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुणाल द्वारा महाराष्ट्र के राजनेता पर निशाना साधते हुए बनाए गए पैरोडी गीत ने देश भर में कई लोगों के बीच गुस्से को जन्म दे दिया, जिसके कारण शिवसेना की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को इंदौर में एक सार्वजनिक शौचालय के बाहर कामरा की तस्वीर लगा दी। चश्मदीदों ने बताया कि शिवसेना के युवा कार्यकर्ताओं ने यहां बंगाली चौराहे पर एक सार्वजनिक शौचालय के बाहर कामरा की तस्वीर लगा दी और उनके खिलाफ नारेबाजी की।
शिवसेना की युवा शाखा ‘‘युवा सेना’’ की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अनुराग सोनार ने संवाददाताओं से कहा,‘‘कामरा कॉमेडी के नाम पर समाज में गंदगी परोसते हैं। उनकी इस गंदी मानसिकता पर विरोध जताने के लिए हमने सार्वजनिक शौचालय के बाहर उनकी तस्वीर लगा दी है।’’ सोनार ने यह भी कहा कि अगर कामरा मध्यप्रदेश आते हैं, तो शिवसेना कार्यकर्ता उनका मुंह काला करके उन्हें सड़कों पर घुमाएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------