नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- National News : दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर आग लगने के बाद वहां से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। इस खुलासे के बाद जज का ट्रांसफर कर दिया गया है, लेकिन कुछ जज इस मामले में सिर्फ तबादले की कार्रवाई को ठीक न मानते हुए न्यायमूर्ति वर्मा से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। CJI खन्ना ने इसे बहुत गंभीरता से लिया और कार्रवाई करने के लिए तुरंत कॉलेजियम की बैठक बुलाई। कॉलेजियम इस बात पर एकमत हुआ कि जज को तुरंत दिल्ली से बाहर ट्रांसफर किया जाना चाहिए। फिर कॉलेजियम ने उन्हें वापस उनके मूल इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश करने का फैसला किया।
National News : यशवंत वर्मा साल 2012 से अगस्त, 2013 तक उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्य स्थायी वकील रहे। इसके बाद कोर्ट की तरफ से वह सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित हुए। 13 अक्टूबर, 2014 को एडिशनल जज के रूप में उनका प्रोमोशन हुआ। 01 फरवरी, 2016 को उन्हें परमानेंट जज के रूप में शपथ ली। 11 अक्टूबर, 2021 को उनका दिल्ली हाई कोर्ट में ट्रांसफर हो गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------