मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- National News : महाराष्ट्र के संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग हर गुजरते दिन के साथ तेज होती जा रही है और आज की बड़ी खबर ये है कि महाराष्ट्र में आज वीएचपी और बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठन सभी जिला कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को संभाजी नगर से हटाया जाए वरना वो खुद ही कब्र को उखाड़ फेंकेगे।
National News : हिंदू संगठनों की धमकी के बाद संभाजी नगर में औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि गाड़ियों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। लेकिन मकबरे की ओर जाने वाली गाड़ियों पर नज़र रखने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं। इससे ट्रैफिक धीमा हो जाता है और निगरानी आसान हो जाती है। एसआरपीएफ का एक दस्ता चौबीस घंटे निगरानी कर रहा है। छह पुलिसकर्मी लगातार मकबरे की सुरक्षा में तैनात हैं। खुलताबाद के पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय फराटे ने यह जानकारी दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------