
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Monsoon Session : संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर विपक्ष ने संसद के द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी लगातार दूसरे दिन इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उनके साथ प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव भी नज़र आए। सभी विपक्षी सांसदों ने काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया।
राहुल और अखिलेश ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में ‘संवैधानिक और चुनावी निहितार्थ’ पर चर्चा के लिए एक प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इस पर आज चर्चा हो सकती है। SIR के मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘हर चुनाव को जीतने के लिए भाजपा एक नई रणनीति बनाती है। 8 करोड़ वोट और एक-डेढ़ महीने में आप नई वोटर लिस्ट बनाएंगे। उत्तर प्रदेश में अभी उपचुनाव में पुलिस ने बंदूक से वोट रोका था। मैं दावे से कहता हूं कि कुंदरकी में आप CCTV निकाल कर देख सकते हैं पुलिस वोट डालती मिलेगी। अयोध्या में ये लोग हारे थे तो मिल्कीपुर हराना जरूरी था। बिहार में नई वोटर लिस्ट बनने का मतलब है भाजपा ने बेईमानी करने के लिए कोई बहुत बड़ी तैयारी की है।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











