भोपाल (वीकैंड रिपोर्ट): Mohan Yadav New MP CM : मोहन यादव को मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है. मध्य प्रदेश में तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आए थे, वहीं इसके आठ दिन बाद पार्टी आलाकमान ने उनका नाम फाइनल कर दिया है. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. मोहन यादव को संघ का करीबी बताया जाता है. उन्हें आरएसएस की भी पसंद माना जाता है. मोहन यादव 2013 में पहली बार विधायक बने थे. अगले पांच साल के लिए डॉ. मोहन यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Mohan Yadav New MP CM : मोहन यादव तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. यादव जुलाई 2020 से 2023 तक शिक्षा मंत्री रहे और 2013 से लगातार विधायक हैं. बता दें भाजपा ने 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीट जीतकर मध्यप्रदेश में सत्ता बरकरार रखी है। वहीं इस चुनाव में प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस 66 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------