नागपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Mohan Bhagwat speech… राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने विजयादशमी पर नागपुर के रेशम बाग मैदान में ‘शस्त्र पूजन’ किया। संघ की दशहरा रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुओं को लेकर कहा कि हिंदुओं को संगठित और सशक्त रहना चाहिए। दुर्बल रहना अपराध है। समाज में अलगाव और टकराव नहीं होना चाहिए। अपना देश आगे बढ़ रहा है। दुनिया में भारत की साख बनी है। भारत की विविधता ही भारत की ताकत है। भारत की तरक्की से कुछ लोगों को दिक्कत है।
Mohan Bhagwat speech… विजयादशमी समारोह के संबोधन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सामाजिक सद्भाव और एकता के लिए जाति और धर्म से ऊपर उठकर व्यक्तियों और परिवारों के बीच मैत्री का होना जरुरी है, लेकिन बांग्लादेश में यह बात फैलाई जा रही है कि भारत उसके लिए एक खतरा है। सभी का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत अधिक सशक्त हुआ है तथा विश्व में उसकी साख भी बढ़ी है।
मोहन भागवत ने देश के लोगों से भारत में घूमने-फिरने की अपील करते हुए कहा, ‘घर के अंदर भाषा, भोजन, वेशभूषा अपनी होनी चाहिए. यह हमारा अधिकार है। इसके साथ ही हमें अपने देश के स्थानों का भ्रमण करना चाहिए, भ्रमण ऐसा होना चाहिए जिसमें अपने देश को जनाने को मौका मिले।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------