प्रयागराज (वीकैंड रिपोर्ट): Mass gathering on weekend in Mahakumbh : भव्य और दिव्य महाकुंभ अब समापन की ओर बढ़ रहा है। शनिवार और रविवार को ऑफिसों की छुट्टी रहने के कारण बड़ी संख्या में नौकरीपेशा लोग संगम पहुंच सकते हैं। इसको लेकर शासन-प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम घाट, लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट का दौरा करेंगे। बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी प्रयागराज में हैं। ललितपुर रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को महाकुंभ के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाई गईं।
इन ट्रेनों से 5000 से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए। दोपहर से ही स्टेशन पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया था। भीड़ को देखते हुए पहली 22 डिब्बों वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन शाम 7:20 बजे प्लेटफॉर्म एक पर लगाई गई। ट्रेन आते ही लोगों में भगदड़ मच गई। एक सीट पर 5-6 लोग बैठे नजर आए। ऊपर की सीटों पर 3-4 लोग बैठे थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------