नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Mahua Moitra Cash For Query Case : संसद के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां दिन है। लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। इससे पहले महुआ मोइत्रा मामले में आचार समिति की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी गई। इसमें महुआ की लोकसभा सदस्यता छीनने की सिफारिश की गई है।
Mahua Moitra Cash For Query Case : लोकसभा में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश होने के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा संसद से बाहर चली गईं। उन्होंने कहा, “हमें अभी तक यह नहीं मिला है। मुझे लंच करने दो और वापस आने दो। जो भी होना है, दोपहर 2 बजे के बाद होगा।” पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में आचार समिति को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘एक कहावत है कि जब नाश मनुष्य पर छाता है पहले विवेक मर जाता है, इन्होंने वस्त्रहरण शुरू किया है तो अब महाभारत का रण देखिए।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------