
प्रयागराज (वीकैंड रिपोर्ट)- Maha Kumbh : महाकुंभ का आज 39वां दिन है। मेला खत्म होने में 6 दिन और बचे हैं। सुबह 10 बजे तक 51 लाख 80 हजार श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 57.08 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। गुरुवार को भी महाकुंभ में भीड़ है। संगम तट पर भीड़ न हो, इसलिए सुबह से पुलिस श्रद्धालुओं से स्नान करके वहां से हटने की अपील कर रही है।
Maha Kumbh : पिछले चार दिनों से लगातार उमड़ रही भारी भीड़ की वजह से महाकुंभ क्षेत्र और रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू करना पड़ रहा है। रेलवे ने भारी भीड़ के चलते विभागीय प्रोटोकॉल को पूरी तरह खत्म कर दिया है। किसी भी अधिकारी को फिलहाल कोई प्रोटोकॉल नहीं दिया जा रहा है. रेलवे ने अपने गेस्ट हाउस की बुकिंग भी बंद कर दी है।
Maha Kumbh : महाकुंभ क्षेत्र में भी कई नए नियम लागू किए गए हैं। वीआईपी के साथ अब अधिकतम 7 से 8 लोग ही जा सकेंगे। कुछ वीआईपी के साथ 30 से 40 लोग पहुंच रहे थे। रविवार और सोमवार की रात को प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा था। श्रद्धालुओं को अभी भी खुसरो बाग के होल्डिंग एरिया में रोककर ही स्टेशन जाने दिया जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




