झारखंड (वीकैंड रिपोर्ट) : Lizard Found in Water Bottle : देशभर से ऐसी कई वीडियोस और तस्वीरें सामने आ रही जहां खाने की चीजों में से कुछ न कुछ जीव जंतु निकल रहे है। ऐसा ही एक मामला झारखंड में सामने आया है। वहां स्टेशन पार्किंग के पास एक कांग्रेस नेता की बोतल में मरी हुई छिपकली मिली है। कस्टमर ने रेलवे स्टेशन के किसी दूकान से पास पानी की बोतल खरीदी थी।
स्टेशन पार्किंग के पास यह खबर रविवार दोपहर की है। पानी की बॉटल की कंपनी का नाम सिल्की ड्रॉप वाटर था। बोतल पूरी तरह से सीलबंद थी। लेकिन कस्टमर ने जब बोतल खरीदी तो देखा कि इसमें एक छिपकली तैर रही है। इस खबर से वहां पर हड़कंप मच गया। बोतल खरीदने वाले टाटानगर मंडल कांग्रेस के अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा व अरुण सिंह ने इसपर आक्रोश जताया है। दुकानदार का नाम मोना साहू है। दुकानदार से पूछताछ करने के बाद पानी के डिस्ट्रीब्यूटर को बुलाया गया दोनों की खूब फटकार लगाई गयी। कस्टमर ने कहा कि वो जिला फूड सेफ्टी अधिकारी से इसकी शिकायत करेंगे
Lizard Found in Water Bottle : जानकारी मिली है कि मुन्ना मिश्रा व अरुण सिंह अपने साथियों के साथ बैठे थे। जब उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने टाटानगर स्टेशन पार्किंग के पास मोना साहू की दुकान से पानी की बोतल खरीद ली। जब मुन्ना बोतल खोलने लगा तो उसके दोस्त अरुण की नजर बोतल में मरी हुई छिपकली पर पड़ी। उन्होंने बोतल को बिना खोले इस पर दर्ज नंबर पे फोन किया। बोतल में छिपकली मिलने के बाद संचालक दुकान बंद करके वहां से भाग गया।
सिल्की ड्रॉप पानी का डिस्ट्रीब्यूटर भी मौके पर वहां पहुंचा। डिस्ट्रीब्यूटर ने कहा वो इस मामले को यहीं खत्म कर दें लेकिन दोनों सहमत नहीं हुए। मुन्ना मिश्रा को डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया कि जमशेदपुर में सिल्की ड्रॉप पानी का बोतल हाइवे स्थित भिलाई पहाड़ी एवं पश्चिम बंगाल के बलरामपुर प्लांट से आता है। मुन्ना मिश्रा ने कहा कि फूड सेफ्टी अधिकारी से पानी की विभागीय जांच कराने की मांग करेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------