नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Land For Job Case : लैंड फार जॉब स्कैम मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से सोमवार को बड़ी राहत मिली है। अदालत ने इस मामले में लालू यादव उनके बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को जमानत दे दी है।
Land For Job Case : आरोपियों को जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा कि उन्हें बिना गिरफ्तार किए ही आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया, इसलिए अदालत सभी को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत देती है। बता दें कि लालू प्रासाद यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे। उन पर आरोप लगा है कि जब वह मंत्री पद पर थे, तब वह रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगों से जमीन लिया करते थे। इतना ही नहीं वह लोगों से उनके फ्लैट भी अपने नाम करवा लिया करते थे। इसके अलावा लालू प्रासाद यादव यह भी आरोप है कि 2004 से 2009 तक भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी पदों पर भर्ती करवाने के लिए लालू कई लोगों से उनकी जमीनें अपने और परिवार के सदस्यों के नाम पर करवा लिया करते थए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------