
झारखंड (वीकैंड रिपोर्ट) : Jharkhand Train Accident : झारखंड के चक्रधरपुर में भीषण रेल हादसा हो गया। घटना राजखरसवां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हुई। जहां मुंबई-हावड़ा मेल की 20 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत की सूचना आई है। जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है। ये घटना मंगलवार तड़के 3:43 बजे हुई।
यह भी पढ़ें : Blast in Jalandhar Railway Station : जालंधर रेलवे स्टेशन में हुआ ब्लास्ट, जान बचाकर भागे यात्री और स्टाफ

घटना की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। इस हादसे के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। रेलवे अधिकारी पटरी की मरम्मत और ट्रेन परिचालन बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। बचाव कार्य के लिए पटना से एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है।

यह भी पढ़ें : Punjabi Youngsters Death in USA : अमेरिका में एक पंजाबी युवक की मौत, आठ साल पहले गया था विदेश
Jharkhand Train Accident :
घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर ने बताया कि इस घटना में कई लोग घायल हो गए है। डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर गई थी इस वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 120 किमी प्रति घंटे थी। हादसे के बाद अपलाइन प्रभावित है।
हेल्प लाइन नंबर जारी

-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




