
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Jharkhand Medical University : झारखंड के लिए नए साल से पहले अच्छी खबर है। राज्य को जल्द ही अपनी पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी मिलने वाली है। इसके लिए रांची के ब्राम्बे इलाके में जमीन चिन्हित कर ली गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने उम्मीद जताई कि जनवरी 2026 के अंत तक इस यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी जाएगी।
राज्य गठन के 25 साल बाद भी मेडिकल यूनिवर्सिटी न होने के कारण डॉक्टरों और शिक्षकों की भारी कमी रही है। यह नई यूनिवर्सिटी इस कमी को दूर करने और स्वास्थ्य शिक्षा को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड में मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित की जा रही है। पिछले 20 वर्षों में केवल आश्वासन दिए जाने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ, जिससे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की कमी बनी रही।
Jharkhand Medical University : इस यूनिवर्सिटी से झारखंड के मेडिकल क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे। इसी क्रम में रांची के बिरसा/बूटी मोड़ (बुंडू क्षेत्र) में प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, प्रधान सचिव अजय कुमार और विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों ने किया। यह कदम स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
साथ ही, स्वास्थ्य मंत्री ने 66 स्वास्थ्य अधिकारियों (33 मेडिकल ऑफिसर और 33 विशेषज्ञ डॉक्टर) को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि अगले साल स्वास्थ्य क्षेत्र में और भी भर्तियां की जाएंगी। राज्य में चार नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाने की योजना है। इसके अलावा, डॉ. अंसारी ने हाल ही में केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव से मुलाकात कर झारखंड में एक आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने का अनुरोध किया, जिस पर केंद्र सरकार ने राज्य से औपचारिक प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











