
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- IPL AI Sponsor : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को तकनीकी रूप से और मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। IPL 2026 से पहले BCCI ने गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म Google Gemini के साथ एक बड़ी स्पॉन्सरशिप डील फाइनल की है। यह करार करीब ₹270 करोड़ का है और अगले तीन सालों के लिए किया गया है। इसके तहत Google Gemini अब IPL का आधिकारिक AI स्पॉन्सर होगा।
इस डील के साथ ही AI की दुनिया में IPL की एंट्री और मजबूत हो गई है। दिलचस्प बात यह है कि Google Gemini की प्रतिद्वंद्वी कंपनी ChatGPT पहले से ही वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की स्पॉन्सर है। ऐसे में IPL के जरिए Google ने भी भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है।
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में इस समझौते की पुष्टि करते हुए कहा कि यह तीन साल की डील IPL की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता और ब्रांड वैल्यू को दर्शाती है। AI तकनीक के जुड़ने से फैंस को मैच एनालिसिस, डेटा इनसाइट्स और डिजिटल एक्सपीरियंस के नए और आधुनिक फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
IPL AI Sponsor : गौरतलब है कि पिछले साल BCCI को जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए नए पार्टनर की तलाश करनी पड़ी थी, क्योंकि रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर सरकारी सख्ती बढ़ गई थी। इसके बाद BCCI ने Apollo Tyres के साथ ₹579 करोड़ की डील की थी। वहीं IPL का टाइटल स्पॉन्सर फिलहाल Tata Group के पास है।
IPL 2026 की बात करें तो टूर्नामेंट का ऑक्शन पूरा हो चुका है। यह सीजन 26 मार्च से 31 मई 2026 तक खेला जाएगा। पिछले सीजन में Royal Challengers Bengaluru (RCB) ने पहली बार IPL ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा था। अब केवल Delhi Capitals और Punjab Kings ही ऐसी टीमें हैं, जो अब तक IPL खिताब जीतने से चूक रही हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





