नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- India diplomatic victory over China… भारत और चीन के रिश्तों में नरमी दिखाई दे रही है। कजान में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद एलएसी पर डिसइंगेजमेंट का ऐलान कर दिया गया और चीन ने अपने तंबू उखाड़ने शुरू कर दिए। इसके बाद डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। अब 28 और 29 अक्टूबर को ही दोनों तरफ की सेनाएं पीछे हट जाएंगी। वहीं एलएसी के कई इलाकों में पहले की तरह गश्त शुरू हो जाएगी।
India diplomatic victory over China… सूत्रों के मुताबिक, भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख के डेपसांग और डेमचॉक पॉइंट को लेकर समझौता हुआ था। दोनों देशों की सेनाओं ने इन पॉइंट्स से अपने अस्थायी टेंट और शेड हटाने शुरू कर दिए हैं।वहीं, बख्तरबंद गाड़ियां और मिलिट्री उपकरण भी पीछे की जा रही है। इन दोनों पॉइंट पर अप्रैल 2020 के पहले की स्थिति बहाल होगी। डिस इंगेजमेंट के पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी। वहीं, दोनों देशों की सेना एक-दूसरे से लगातार बातचीत करती रहेंगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------