नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– India blocked many YouTube channels : पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने कड़ा एक्शन लेते हुए कई YouTube चैनल्स ब्लॉक करने का फैसला किया है। खबर है कि भारत के खिलाफ संवेदनशील कंटेंट चलाने के खिलाफ कार्रवाई की गई है। हालांकि, भारत ने यह कदम पहली बार नहीं उठाया है। इससे पहले जनवरी में भी 30 से ज्यादा चैन्लस को ब्लॉक किया गया था।
India blocked many YouTube channels : पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लातार एक्शन ले रही है। अब सरकार ने शोएब अख्तर सहित कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भारत में ब्लॉक कर दिया है। डॉन न्यूज, इरशाद भट्टी, समा टीवी, एआरवई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चीम एक्सक्लूसिव, आसमा शिराजी, मुनीब फारूक, सुनो न्यूज एचडी और राजी नामा चैनलों को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। सब्सक्राइबर्स के लिहाज से इनमें सबसे बड़ा चैनल जियो न्यूज है, जिनकी संख्या 18.1 मिलियन है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------