
रियासी (वीकैंड रिपोर्ट) – House collapsed due to landslide in Reasi : जम्मू-कश्मीर में बारिश और भूस्खलन ने कहर ढाया हुआ है। लोगों के घर तबाह हो रहे हैं और जान माल की भारी क्षति हो रही है। ताजा घटनाक्रम में रियासी के माहौर तहसील के बद्दर गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक घर गिर गया, जिसमें एक परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। मौके पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि परिवार के लापता सदस्यों की तलाश जारी है।
मकान मालिक नजीर अहमद, उसकी पत्नी व पांच नाबालिग बेटे लापता हैं और उनकी मौत होने की आशंका है। चारों तरफ मलबा ही मलबा बिखरा हुआ है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निवासियों की मौत पर शोक जताया। CMO ने ट्वीट किया, “मुख्यमंत्री ने रामबन के राजगढ़ में भूस्खलन से हुई जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने प्रशासन को तत्काल बचाव एवं राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











