Prime Minister Narendra Modi will inaugurate Hisar Airport on April 14, the first flight will fly to Ayodhya
हिसार (वीकैंड रिपोर्ट) HISAR AIRPORT INAUGURATION : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल 2025 को हरियाणा दौरे पर रहेंगे. हिसार में वो महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर एयरपोर्ट से पहली उड़ान अयोध्या के लिए रवाना होगी, जो राज्य के लोगों के लिए हवाई यात्रा को और सुलभ बनाएगी। इस एयरपोर्ट को हाल ही में लाइसेंस मिला है और इसे परिचालन के लिए पूरी तरह तैयार किया जा चुका है। उद्घाटन के साथ ही नए अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल की आधारशिला भी रखी जाएगी, जो हिसार को वैश्विक स्तर पर जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
पहले चरण में कई शहरों के लिए उड़ानें : हिसार एयरपोर्ट से शुरूआती चरण में अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद और चंडीगढ़ जैसे प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। सरकार ने एलायंस एयर के साथ समझौता किया है, जिसके तहत ये उड़ानें संचालित होंगी। यह सेवा वायबिलिटी गैप फंडिंग योजना के तहत शुरू होगी, जिसमें सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी ताकि यात्रियों पर किराए का अतिरिक्त बोझ न पड़े। अभी किराया तय नहीं हुआ है, लेकिन इसे किफायती रखने की योजना है। 28 मार्च को दिल्ली से एक परीक्षण उड़ान हिसार पहुंचेगी, जिससे संचालन की तैयारियों का आकलन किया जाएगा।
आधुनिक सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट : हिसार एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण 50 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हो चुका है, जिसमें एक टर्मिनल तैयार है. दूसरे चरण में 3000 मीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है, जो 180 यात्रियों की क्षमता वाली एयरबस के संचालन के लिए उपयुक्त है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि यह एयरपोर्ट 7200 एकड़ क्षेत्र में फैला एकीकृत विमानन हब का हिस्सा है. इसमें 4200 एकड़ में हवाई अड्डा और 3000 एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित किया जा रहा है. यह परियोजना हिसार को औद्योगिक और हवाई कनेक्टिविटी का प्रमुख केंद्र बनाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------