फरीदाबाद (वीकैंड रिपोर्ट): Haryana News : फरीदाबाद जिले के बड़खल से उड़नखटोले में उड़ान भर दूल्हा पिनगवां कस्बे के झिमरावट गांव दुल्हन लेने के लिए पहुंचा। हेलीकॉप्टर की खबर सुनकर आसपास के गांवों से देखने वाले लोगों की भारी भीड़ हेलीपैड के आसपास जमा हो गई। झिमरावट गांव में हेलीपैड बनाया गया जहां पर हेलीकॉप्टर दूल्हे को लेकर लड़की के घर के समीप लैंड किया गया था।
Haryana News : शाम के पांच बजे दूल्हा इरफान अपनी दुल्हन को उड़नखटोले में लेकर वापस ससुराल के लिए उड़ गया। अपने दादा की अंतिम इच्छा पूरा करते हुए फरीदाबाद का रहने वाला दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए बारात लेकर हेलिकॉप्टर से गया। इरफान ने अपनी शादी पर फरीदाबाद के बड़खल दशहरा मैदान से उड़ान भरी और मेवात के लिए निकल पड़ा। फरीदाबाद के दशहरा मैदान में जब हेलिकॉप्टर ने अचानक लैंड किया तो लोग हेलिकॉप्टर देख हैरान रह गए। हेलिकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------