
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Harsha Richhariya : प्रयागराज के महाकुंभ 2025 से चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई साध्वी की छवि के बाद सुर्खियों में रहीं हर्षा रिछारिया ने अब धर्म के मार्ग को छोड़ने का फैसला कर लिया है। इस बात का ऐलान उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो के जरिए किया है।
हर्षा रिछारिया ने कहा कि महाकुंभ 2025 से शुरू हुई उनकी यह यात्रा अब खत्म हो रही है। उन्होंने बताया कि बीते एक साल में उन्हें लगातार विरोध, आलोचना और चरित्र पर सवालों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा,
“मैं कोई गलत काम नहीं कर रही थी। न चोरी, न लूट, न कोई अपराध, फिर भी धर्म के रास्ते पर चलने के बावजूद मेरा मनोबल बार-बार तोड़ा गया।”
Harsha Richhariya : हर्षा ने साफ कहा कि मौनी अमावस्या के बाद वह धर्म के रास्ते को छोड़ देंगी और अपने पुराने प्रोफेशन में वापस लौटेंगी। उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि उन्होंने करोड़ों रुपये कमा लिए हैं, जबकि हकीकत यह है कि वह उधारी में हैं। इससे पहले वह एंकरिंग करती थीं और देश-विदेश में जाकर अच्छा पैसा कमा रही थीं।
View this post on Instagram
अपने भावुक संदेश में उन्होंने कहा,
“मैं सीता नहीं हूं कि अग्नि परीक्षा दूं। किसी लड़की के चरित्र पर सवाल उठाना आसान होता है। पिछले एक साल में जितनी परीक्षाएं देनी थीं, दे दीं। अब बहुत हो गया।” हर्षा रिछारिया ने यह भी कहा कि माघ मेले में मौनी अमावस्या के दिन स्नान करने के बाद वह आधिकारिक तौर पर धर्म के मार्ग से विदाई लेंगी। इस समय वह प्रयागराज माघ मेले में अपने भाई दीपक के साथ मौजूद हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





