
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Gold Silver Price : बुधवार को सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट सोना ₹1,45,600 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹1,35,410 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत ₹2,85,700 प्रति किलो तक जा पहुंची है।
उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी कीमती धातुओं में रिकॉर्डतोड़ तेजी दर्ज की गई है। मंगलवार को चांदी की कीमतों में ₹6,000 की छलांग लगी और यह ₹2,71,000 प्रति किलो के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। वहीं लगातार खरीदारी के चलते सोना भी ₹1,45,000 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, चांदी लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी के साथ आगे बढ़ी और 2.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹2,71,000 प्रति किलो पर पहुंच गई। सोमवार को ही चांदी ₹15,000 यानी 6 प्रतिशत की बड़ी छलांग लगाकर ₹2,65,000 प्रति किलो के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच चुकी थी। इससे पहले शुक्रवार को चांदी ₹2,50,000 प्रति किलो पर बंद हुई थी।
Gold Silver Price : पिछले तीन कारोबारी सत्रों में चांदी कुल ₹21,000 यानी 8.4 प्रतिशत तक उछल चुकी है। साल 2026 की शुरुआत से अब तक चांदी ₹32,000 यानी करीब 13.4 प्रतिशत महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 2025 को इसकी कीमत ₹2,39,000 प्रति किलो थी।
वहीं 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी मंगलवार को ₹400 की बढ़त के साथ ₹1,45,000 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, निवेशकों की सुरक्षित विकल्पों की ओर बढ़ती रुचि और मजबूत मांग के चलते सोना-चांदी में यह तेज उछाल देखने को मिल रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





