
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Gold Silver Price : घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेज उछाल देखने को मिला है। शनिवार, 10 जनवरी को सोना एक बार फिर अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर के करीब पहुंच गया, जिससे निवेशकों में उत्साह तो है, लेकिन मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू जैसे बड़े त्योहारों से पहले खरीदारी करने वालों की चिंता भी बढ़ गई है।
आज 24 कैरेट सोना 10 ग्राम के लिए ₹1,40,460 पर पहुंच गया, जिसमें ₹1,150 की बढ़त दर्ज की गई। वहीं 22 कैरेट सोना ₹1,28,750 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना ₹1,05,340 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। जनवरी महीने में अब तक सोने की कीमतों में करीब 4 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है।
Gold Silver Price : चांदी भी पीछे नहीं रही। 1 किलो चांदी की कीमत ₹2.60 लाख तक पहुंच गई है और जनवरी में अब तक इसमें 9 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोना ₹1.25 लाख से ₹1.42 लाख प्रति 10 ग्राम के बीच रह सकता है, जबकि चांदी ₹2.32 लाख से ₹2.55 लाख प्रति किलो तक पहुंच सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





