
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Gold Silver Price : सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट सोने का भाव 1,38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट सोना 1,28,710 रुपये पर कारोबार करता रहा। वहीं चांदी की कीमत 2,44,800 रुपये प्रति किलोग्राम रिकॉर्ड की गई।
साल के दूसरे दिन भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार 2 जनवरी को सोना 1,36,599 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा। चांदी में भी 2.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और इसका भाव 2,42,349 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया।
Gold Silver Price : अंतरराष्ट्रीय कमोडिटी बाजार में भी कीमती धातुओं की चमक बरकरार है। नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही सोना और चांदी मजबूत स्थिति में बने हुए हैं। 2025 में रिकॉर्ड तेजी के बाद 2026 के पहले कारोबारी सप्ताह में भी दोनों धातुओं ने मजबूती दिखाई है। शुक्रवार, 2 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.9 फीसदी की तेजी के साथ 4,351.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि स्पॉट सिल्वर 2 फीसदी उछलकर 72.63 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











