
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Gold-Silver price : सोना और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है, जिससे आम लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार बुधवार (24 दिसंबर) को 24 कैरेट सोने का भाव 1,40,000 रुपये दर्ज किया गया। इससे पहले मंगलवार (23 दिसंबर) को सोना 1,39,000 रुपये और सोमवार (22 दिसंबर) को 1,37,000 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल देखने को मिला है। बुधवार को चांदी 2,26,700 रुपये प्रति किलो रही, जबकि मंगलवार को इसका भाव 2,16,500 रुपये और सोमवार को 2,15,000 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया था।
Gold-Silver price : बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, यदि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत मौजूदा 4,510 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर 10,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचती है, तो इसमें करीब 127 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल सकता है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि MCX पर फिलहाल करीब 1,38,500 रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव आने वाले वर्षों में बढ़कर वर्ष 2029 तक लगभग 3.08 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। हालांकि, यह अनुमान वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों और बाजार की चाल पर निर्भर करेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











