
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Goa nightclub fire : गोवा के बिर्च नाइटक्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि इस खबर की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।6 दिसंबर को बिर्च नाइटक्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद दोनों भाई भारत छोड़कर थाईलैंड भाग गए थे। उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही का केस दर्ज किया गया है। इंटरपोल ने भाइयों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
इस बीच, गोवा पुलिस ने लूथरा भाइयों के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पासपोर्ट एक्ट, 1967 का सेक्शन 10A केंद्र सरकार या उसके डेजिग्नेटेड ऑफिसर को पासपोर्ट सस्पेंड करने की इजाजत देता है। जिसका पासपोर्ट सस्पेंड किया गया है, वह उस पासपोर्ट का इस्तेमाल करके देश से बाहर ट्रैवल नहीं कर सकता। क्योंकि लूथरा भाई पहले ही देश छोड़कर भाग चुके हैं, इसलिए उनके पासपोर्ट कुछ समय के लिए इनवैलिड कर दिए गए हैं, जिससे वे थाईलैंड छोड़कर किसी दूसरे देश में नहीं जा पाएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











