
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Gmail Password Leak : अगर आप जीमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम या नेटफ्लिक्स जैसे लोकप्रिय डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपको सतर्क कर देने वाली है। साइबर दुनिया में अब तक का एक बड़ा डेटा लीक सामने आया है, जिसमें करीब 14.9 करोड़ (149 मिलियन) यूनिक यूजर आईडी और पासवर्ड इंटरनेट पर लीक हो गए हैं। सबसे गंभीर बात यह है कि यह संवेदनशील डेटा बिना किसी पासवर्ड सुरक्षा के खुलेआम ऑनलाइन उपलब्ध था।
WIRED की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रसिद्ध साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट जेरेमिया फाउलर ने इस विशाल डेटाबेस का खुलासा किया है। इसमें दुनिया के लगभग सभी बड़े ईमेल, सोशल मीडिया, एंटरटेनमेंट, फाइनेंशियल और यहां तक कि सरकारी प्लेटफॉर्म्स से जुड़ा डेटा शामिल है।
Gmail से Netflix तक, करोड़ों यूजर्स पर सीधा खतरा
रिपोर्ट के अनुसार, लीक हुए डेटा में सबसे ज्यादा संख्या ईमेल अकाउंट्स की है।
- 4.8 करोड़ Gmail अकाउंट्स
- 40 लाख Yahoo अकाउंट्स
- 15 लाख Outlook अकाउंट्स
सोशल मीडिया यूजर्स भी सुरक्षित नहीं हैं—
- Facebook: 1.7 करोड़ अकाउंट्स
- Instagram: 65 लाख अकाउंट्स
- TikTok: 7.8 लाख अकाउंट्स
एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स में भी बड़ा झटका लगा है—
Netflix: 34 लाख अकाउंट्स
इसके अलावा Disney+, HBO Max और Roblox जैसे प्लेटफॉर्म्स का डेटा भी शामिल है।
रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि 4.2 लाख फाइनेंशियल और सरकारी अकाउंट्स की लॉगइन डिटेल्स भी लीक हुई हैं।
Gmail Password Leak : InfoStealer मैलवेयर बना सबसे बड़ा खतरा
हमले के पीछे InfoStealer नाम का खतरनाक मैलवेयर बताया जा रहा है। यह मैलवेयर यूजर्स के डिवाइस में चुपचाप घुसकर बैकग्राउंड में काम करता है और लॉगइन डिटेल्स, पासवर्ड व अन्य संवेदनशील जानकारी चुरा लेता है। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि साइबर अपराधियों द्वारा क्लाउड पर स्टोर किया गया चोरी का डेटा, सुरक्षा चूक के कारण खुद ही लीक हो गया।
ऐसे करें अपने अकाउंट्स को सुरक्षित
- इस बड़े डेटा लीक के बाद डिजिटल सुरक्षा को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। विशेषज्ञों की सलाह है—
- तुरंत सभी महत्वपूर्ण अकाउंट्स के पासवर्ड बदलें
- हर प्लेटफॉर्म के लिए अलग और मजबूत पासवर्ड रखें (12–16 कैरेक्टर)
- Two-Step Verification (2FA/2SV) जरूर ऑन करें
संदिग्ध ईमेल, लिंक और अनजान ऐप्स से दूरी बनाए रखें
डिजिटल युग में आपकी एक छोटी-सी लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है। इसलिए अभी कदम उठाना ही सबसे समझदारी भरा फैसला है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





